Vivo T3x 5G: इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा, 128GB की रोम, दो मस्त कलर वेरिएंट के ऑप्शन मिल जाते हैं।

इस फोन में आपको 4GB, 6GB और 8GB की रैम के तीन वेरिएंट, 1000 nits ब्राइटनेस, 50MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस फोन को अभी लेने पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल में इसके फीचर्स के साथ बताई गई है।
Vivo T3x Features And Specifications Information
Display – इस शानदार फोन में 1080 x 2408 पिक्सल की रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले स्क्रीन मिलती है। इसमें 1000 nits ब्राइटनेस, 393 PPI डेंसिटी शानदार मिल जाती है।
Camera – इस गजब के फोन में 50MP+2MP का बढ़िया रियर कैमरा प्रदान किया गया है तथा 8MP का सेल्फी कैमरा वीवो के इस फोन में मिलता है।
RAM And ROM – 4GB, 6GB और 8GB की रैम के तीन वेरिएंट इस शानदार फोन के मिलते हैं तथा इसमें 128GB की रोम मिलती हैं।
Processor – एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम इस फोन में मिल जाता है। इस वीवो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर इसमें उपलब्ध मिलता है।
Battery – इस फोन में आपको 44W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी मिल जाती है, जो काफी समय तक चलने वाली है।
Vivo T3x Price And Discount Offers
इस फोन का चार जीबी वाला वेरिएंट ₹18 हजार का, छह जीबी वाला वेरिएंट ₹19 हजार का और आठ जीबी वाला वेरिएंट ₹20,500 का मिलता है।
इस फोन पर आपको अठाईस प्रतिशत, छबीस प्रतिशत और चौबीस प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।
जिससे इस फोन को आप सिर्फ ₹12,500 में, ₹14 हजार में और ₹15,500 में ले सकते हैं।
बैंक ऑफर से इस फोन को लेने पर ₹625 का कैशबैक ऑफर मिल जाता है।